लॉन्च हुआ यूट्यूब चैनल ‘कहानीकार’, दिल को छू लेगी ‘सीट नंबर- 39’

0
1060
यूट्यूब पर अनेक चैनलों की भीड़ से अलग निकलते हुए नोएडा के तीन युवाओं ने मिलकर ‘कहानीकार’ चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल के कहानीकार नवीन शर्मा का कहना है कि ‘कहानीकार’ यूट्यूब पर पहला ऐसा चैनल है जो इस अनोखे अंदाज़ में लोगों के सामने हिंदी कहानियां लेकर आएगा।
इनकी हर शॉर्ट स्टोरी कहानीकार नवीन शर्मा द्वारा लिखी होंगी और ये आज के दौर में लोगों के बीच घटने वाली घटनाओं पर आधारित होंगी। इसमें घनश्याम छायाकार उपाध्याय और संपादक एवं निर्देशक दीपक शर्मा कहानी को संगीत और विज़ुअल्स की जुगलबंदी से रोचक बना कर यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर पेश करेंगे।
बदलते दौर में कहानियों को कहने के तरीक़े भी बदलते आए हैं। तमाम तरह के स्टोरी टेलिंग शो और रेडिओ शो भी इन्हीं प्रयोगों के हिस्सा थे। लेकिन इनके द्वारा हिंदी कहानियों के क्षेत्र में ये एक मोहक प्रयोग किया गया है और ऐसा पहली बार है जब इस अंदाज़ में कहानियों को पेश किया जायेगा।
कहानीकार टीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहली कहानी ‘सीट नंबर- 39’ से शुरुआत की है जिसे लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। इनकी पहली कहानी रेल यात्रा के दौरान हुए एक बेमेल से प्यार पर आधारित है जो समाज और रीतियों के कारण अधूरी रह जाती है।