पाकिस्तानी व्यापारियों ने भारतीय सामानों में लगाई आग, व्यापार बंद करने की मांग

0
691

शनिवार को लाहौर में पाकिस्तानी व्यापारियों ने भारतीय सामानों की खरीद-बिक्री का बहिष्कार करते हुए समानों को आग लगा दी। लाहौर के हॉल रोड पर जमा हुए व्यापारियों ने सरकार से नई दिल्ली से हो रहे द्विपक्षीय व्यापार को भी बंद करने की अपील की है।

इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए हॉल रोड व्यापारी संघ के नेताओं ने पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की कार्रवाई की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुरूप जनमत संग्रह नहीं कराने की आलोचना की। उन लोगों ने आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से अब तक एक लाख कश्मीरियों की जान जा चुकी है।

इन नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक घाटी में जल्द से जल्द जनमत संग्रह कराने की मांग की ताकि कश्मीरी लोग अपनी स्वायत्तता की रक्षा खुद कर सकें। विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तानी सिनेमा हॉल में भारतीय फिल्मों के दिखाने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है और मीडिया से इस संबंध में जरूरी हस्तक्षेप करने की मांग की है। मीडिया से यह भी अपेक्षा की गई है कि कश्मीर मुद्दे को हर मंच पर उठाया जाय। पाकिस्तानी व्यापारियों ने इसके साथ ही कश्मीर में निर्दोष लोगों के मारे जाने के सिलसिले पर भी रोक लगाने की मांग की है।

जैसा कि आपको पता है भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर काफी तनाव बढ़ गया है। इसके अलावा पीओके के अन्तगर्त आने वाले इलाकों के लोग भी पाक के विरोध में नारे बाजी पर उतर आएं है।  जिससे अब पाक सरकार काफी परेशान हैै और कई तरह के पैंतरे अजमाने की कोशिश में लगी है।