बालिका स्कूल पुर की छात्रा खुशबू कँवर शेखावत ने 94.20% ओर आरती शर्मा ने 90.60%अंकों के साथ फहराया परचम

0
407

शाहपुरा-उपनगर पुर की छात्रा खुशबू कँवर शेखावत ने 12वीं कला वर्ग में 94.20 प्रतिशत अंकों के साथ बाजी मारी। उसने भूगोल विषय में 100 अंकों के साथ कुल 471अंक प्राप्त किये। खुशबू के पापा जब्बर सिंह शेखावत शिक्षक जबकि माता सविता कँवर गृहिणी है। वह प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश सेवा करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य अनुराधा दाधीच, कक्षाध्यापक एवं भूगोल व्याख्याता योगेश दाधीच, अन्य सभी शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन को देती है। कैलाश शर्मा और ललिता शर्मा की जुड़वा पुत्रियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आरती शर्मा ने 90.60 प्रतिशत जबकि अदिति शर्मा ने 88.60 प्रतिशत अंक अर्जित किये। प्रधानाचार्य अनुराधा दाधीच ने बताया कि इस बार का परिणाम गुणात्मक रूप से बहुत ही श्रेष्ठ रहा है। कुल 79 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 77 छात्राएँ उत्तीर्ण रही जबकि दो छात्राएँ पूरक आई। 56 छात्राएँ प्रथम श्रेणी से और 21 छात्राएँ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रही। 14 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परिणाम भी गुणात्मक दृष्टि से श्रेष्ठ रहा।
भूगोल में मारी बाजी
स्कूल का इस वर्ष भूगोल में परिणाम उत्कृष्ट रहा। सभी 79 छात्राएँ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई जबकि 28 छात्राओं ने तो 90 से अधिक अंक प्राप्त किये। 80 और अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या 56 रही। व्याख्याता योगेश दाधीच का कहना है कि वर्षभर मॉडल बनवाकर पढ़ाई करने पर जोर दिया। भौगोलिक क्षेत्रों का भ्रमण करवा भूगोल के विभिन्न बिंदुओं को स्पष्ट किया। जबकि परीक्षा में मानचित्र बनाकर प्रश्न हल करने की रणनीति के कारण भूगोल में छात्राओं के अच्छे अंक आये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।