शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा रथ का समापन

0
160

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में एवं जावरा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामी को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है यह जन आक्रोश यात्रा उसका आज अंतिम दिन था आज ही यात्रा धनोप राजपुरा गणपति खेड़ा फूलिया कला में आमसभा दोहरा बालापुरा भाषण में निकाली पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक कैलाश मेघवाल यात्रा शिव जब रघुनंदन सोनी सह-संयोजक बजरंग सिंह राणावत मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में निकाली गई मुख्यता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा सरकार की गतिविधि धीमी और धीरे है सरकार का खजाना खाली नहीं है लेने वाला चाहिए मेघवाल ने कहा मेरे पीछे 75 हजार वोटों का साथ है मेरे को सरकार में कोई मना नहीं कर सकता यात्रा संयोजक रघुनंदन सोनी ने बताया प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर शेत्र में नाकाम रही है इस मौके पर रोशन मेघवंशी रघुनंदन सोनी बजरंग सिंह राणावत उदयलाल सिरोठा तेजेंद्र गुर्जर अविनाश जीनगर शिवराज कुमावत रामराज गुर्जर राजेश सोलंकी मोहन लाल रेगर नाथू कोली विटुल शर्मा सहित फुलिया कला मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।