जगन्नाथ यात्रा स्पेशल ट्रेन रवाना

0
462
नई दिल्ली : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलने वाली जगन्नाथ यात्रा स्पैशल ट्रेन सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन को केन्द्रीय रेल मंत्री , मानव संसाधन मंत्री  और पर्यटन मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन-आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा किया जा रहा है। जगन्नाथ यात्रा ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों को जाएगी जिसमें पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर के अलावा गया, वाराणसी और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी शामिल है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कोरिडोर, गंगा आरती, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर और गया में विष्णुपद मंदिर की यात्रा कराई जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।