श्री बालाजी किराना एवं स्टेशनर्स का हुआ शुभारंभ।

0
304

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के उप तहसील ढीकोला मै कोविड नियमो के तहत श्री बालाजी किराणा एवं स्टेशनर्स का शुभारंभ हुवा।जिसमें ढीकोला सरपंच प्रतिनिधि गणपत खटीक ,पत्रकार व पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा, डॉक्टर जलदीप पथिक, पत्रकार शुभाष व्यास, गोपाल पटवारी ,वार्ड पंच संदीप पटवारी,प्रहलाद बावरी रामप्रसाद मीणा,पत्रकार विनोद जी etv भीलवाड़ा, कैलाश खारोल, बाबूलाल कहार,समाजसेवी बसंती लाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।प्रोपराइटर जगदीश चन्द्र सेन ने बताया कि हमारे यहाँ होलसेल रेट से किराणा और स्टेशनरी सामग्री सहित मुंडन शादी जैसे समारोह हेतु आवश्यक दूध ,बर्फ, पनीर,बर्थडे केक की बुकिंग शाहपुरा की रेट से उपलब्ध रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।