सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक शौचलय का लोकार्पण

147

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक शौचलय का लोकार्पण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, जन कल्याण समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने विधिवत किया। लोकार्पण समारोह के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने अतिथियों को महाविद्यालय व विद्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए कहा कि महाविद्यालय के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यो में अहम योगदान भामाशाह शिवशंकर खड्गावत व शिक्षा समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल व समस्त कार्यकारणी का रहा है। उन्होने कहा कि विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षा का माहौल बनाकर एक अच्छे वातावरण का निर्माण तो हुआ है व साथ ही भामाशाह शिवशंकर खड़गावत ने बेटियों के लिए आधुनिका शौचालय का निर्माण करवाकर विद्यालय को नव वर्ष का उपहार दिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली पूरे शहर में विश्वास का माहौल बना रही है। कुछ दिनों पूर्व व्यापारी के प्रतिष्ठान के बाहर चली गौलियों से प्रत्येक व्यक्ति में भय का माहौल पैदा हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम में कार्य करते हुए 24 घण्टे से पहले अपराधियों को पकड़कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा किया है। उन्होने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के कारण जिले की पुलिस का सम्मान आमजन की नजरों में बढ़ा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. राठौड़ ने वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब की स्थिति यह है कि अभिभावक अपने बच्चों को पंजाब राज्य में नहीं रखना चाहते। वे अपने बच्चों को पढऩे के लिए विदेश भेज देते हैं। इसके पीछे का मकसद यह नहीं कि वह पढ़ाई करे बल्कि यह है कि वह कम से कम नशे से दूर रहे। नशे की यह समस्या पंजाब-राजस्थान के बॉर्डर पर खड़ी है जो हमारा इन्तजार कर रही है। आज जो हालात हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के हो गए हैं, वह दिन दूर नहीं जब हमारे इन दोनों जिलों की स्थिति भी पंजाब जैसी होगी।

तब यहां से भी परिवार के परिवार अन्यत्र स्थानांतरित होते नजर आएंगे। लेकिन अगर इन हालातों से बचना है तो सब नागरिकों को जागरूक होने की आवश्यकता है। नशे के संबंध में जो भी, जहां भी कोई सूचना मिलती है उस बारे में निसंकोच पुलिस को अवगत करवाएं। खुद में जिम्मेदार नागरिक होने का भाव पैदा करें कि अगर समाज में कोई गलत दिशा में जा रहा है तो उसे कैसे रोका जा सकता है। एसपी ने छात्राओं को 100 नम्बर पर शिकायत करने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, विद्यालय प्रिंसीपल प्रेरणा रस्तोगी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अंत में विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।