चीन में लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए बोतलों पर लगाई तस्वीरें

0
411

बीजिंग: बच्चों के लापता होने की खबरें आए दिन आप पढ़ते है लेकिन चीन ने लापता बच्चों को खोजने का नया तरिका निकाला है। दरअसल, चीन में एक कंपनी ने लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए बोतलों पर उनकी तस्वीरें लगाना शुरू कर दी हैं। यहां की फूड कंपनी ने लापता बच्चों का ऑनलाइन डेटाबेस रखने वाली एक वेबसाइट के साथ साझेदारी कर पानी की ऐसी पांच लाख बोतलों को लॉन्च किया है।

बाजार में आई ऐसे बोतलों में फिलहाल छह लापता बच्चों की सूचना दी गई है। “बेबी कम होम” लिखी इन बोतलों पर बच्चों की तस्वीरें व उनके अभिभावकों के सपंर्क नंबर भी लिखे हुए हैं। कंपनी ने अभिभावकों की अनुमति के बाद ही इस जानकारी को बोतल पर प्रकाशित किया है।

 चीन में होते हैं हर साल दो लाख बच्चे लापता-

माता-पिता की मदद के लिए कंपनी इन बोतलों को सुपरमार्केट, स्टेशन, हवाई अड्डे से लेकर हर सार्वजनिक स्थल तक पहुंचा रही है जहां से उन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके। कंपनी का कहना है कि ऐसे में बच्चों को ढूंढ़ने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही लोग भी अपने आसपास की चीजों को लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगे। चीन में हर साल दो लाख बच्चे लापता हो जाते हैं।

एक पुराने अभियान के समान स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह विचार 1979 के एक अभियान के जैसा है। उस वक्त एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे को ढूंढ़ने के लिए दूध के कार्टन पर बेटे की फोटो और जानकारी प्रिंट करवाकर न्यूयॉर्क में वितरित की थी। हालांकि 20 साल बाद लड़के को कानूनी रूप से मृत घोषित कर दिया गया था।