अगर मैं युवा होता तो देश छोड़ देता- इरफान खान

0
406

बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट फिल्में दे चुके अभिनेता इरफान खान ने हॉलीवुड में भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। हालांकि इरफान का मानना है कि भले ही विदेशी फिल्मों ने उन्हें एक्स्ट्रा मायलेज दिया है लेकिन उनका घर वहीं है जहां से उनका दिल है। इरफान ने कहा- मेरे लोग यहां हैं और मेरी कहानियां भी। आज छोटी और अपारंपरिक फिल्में भारत में सिनेमा को पुनर्परिभाषित कर रही हैं। और मैं इस बेखौफ दुनिया का हिस्सा बन कर खुश हूं। हॉलीवुड सिर्फ एक बोनस है। हाल ही में फिल्म मदारी में शानदार अभिनय दिखा चुके इरफान अपने आने वाले हॉलीवुड प्रोजेक्ट में वेस्टर्न फिल्मों के अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ नजर आएंगे।

बता दें इरफान अब तक पान सिंह तोमर (2012), द लंचबॉक्स (2013) और पिकू(2015) जैसी तमाम हिट फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराहना पा चुके हैं। उन्हें हॉलीवुड में जाने के लिए अब तक कई ऑफर्स मिल चुके हैं लेकिन वह इसके इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने बताया- मुझे कई दिलचस्प ऑफर्स मिलते रहते हैं। यदि मैं युवा होता, तो मैं दूसरे देश जाने के बारे में सोच सकता था, लेकिन मुझे कभी भी भारत छोड़ने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

अभिनेता इरफान खान की 2007 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का अगला सीक्वल आने की संभावना है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ मेंं मुंबई में रहने वाले नौ लोगों की स्टोरी है और इसमें एक शहरी जीवन के अतिरिक्त वैवाहिक जीवन के इतर प्रेम संबधों के कारण दिल टूटना और आधुनिक जीवन के संघर्ष जैसे मुद्दों की झलक मिलती है। मुंबई आधारित इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।