तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण दक्षिणी हैती में 300 से ज्यादा लोगों की मौत :सीनेटर

0
304

पोर्ट औ प्रिंस: भीषण तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण दक्षिणी हैती में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्र के एक सीनेटर ने यह जानकारी दी। सीनेटर हर्वे फोरकांद ने कहा कि यह शुरूआती आंकड़ा है क्योंकि जिन इलाकों में शक्तिशाली तूफान आया है, उनमें से कुछ में जाना अभी संभव नहीं है।

तूफान के कारण हैती का दक्षिणी प्रायद्वीप सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। फोरकांद ने जो मृतक संख्या बताई है वह सरकार द्वारा मुहैया कराए गए आधिकारिक आंकड़े से बहुत अलग है। सरकार के अनुसार मृतक संख्या 122 है। इससे पहले रेडियो टेलीविजन कैरैबिस ने देश भर में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 264 बताई थी।