मानवता हुई शर्मसार- 108 नहीं मिलने से महिला को ठेले से पहुंचाया हॉस्पिटल, हुई मौत

0
234

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा स्थित राजकीय चिकित्सालय में आज मानवता शर्मसार होती नजर आई । बनेड़ा निवासी माया D/o हरिराम छीपा बीमार थी । घर पर तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने 108 पर काफी समय तक फोन किया लेकिन 108 सुविधा नहीं मिलने पर महिला के परिजनों ने चार पहियों के ठेले से चिकित्सालय पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि चिकित्सालय में बीमार महिला को पहुंचाने के बाद भी चिकित्सक वहां मोबाइल पर व्यस्त रहें और महिला को समय पर उपचार नहीं मिला और चिकित्सालय में ही महिला ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर माहौल भी गरमाया। एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन महिला के शव को वापस ठेले पर ही घर ले गए । कस्बे में इतना बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद समय पर लोगों को चिकित्सा नहीं मिलना बड़ी शर्मनाक बात हैं । 108 एंबुलेंस भी मात्र ड्राइवर के भरोसे चल रही हैं । पिछले काफी समय से 108 में दिन के समय कंपाउंडर उपलब्ध नहीं हैं, जिसका खामियाजा इमरजेंसी के समय आम जनता को भुगतना पड़ता हैं ।
वही चिकित्सक भी अस्पताल में आने वाले मरीजों को सही ढंग से नहीं देखते हैं कोरोना के नाम पर कई फीट की दूरी से ही मरीजों को देखकर इलाज किया जाता हैं जिससे बीमारों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता। चिकित्सकों को चाहिए कि आउटडोर में आवश्यक संसाधनों जैसे मास्क व ग्लव्ज आदि का उपयोग करते हुए कम से कम आने वाले बीमार मरीजों को से ढंग से देखे ताकि उन्हें उचित उपचार मिल सके ।
वही आज हुए घटनाक्रम के बाद यहां के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को भी सोचना चाहिए कि भौतिक संसाधन होने के बावजूद बनेड़ा हॉस्पिटल की स्थिति इतनी क्यों बिगड़ी हुई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।