बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को सुबह 5 बजे लगी गोली, हालत खराब, मौके पर पहुंची पुलिस

241

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उनके पैर में गोली लग गई है। ये घटना आज सुबह पौने 5 बजे की है। गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे। गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है। जिसकी वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई है। फिलहाल गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती है।  मामले की जांच की जा रही है। उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।

कैसे चली गोली?
60 साल के एक्टर गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी है। मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह लाइसेंस बंदूक है।

ये भी पढ़ें: क्या Sex के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाता है प्रेग्नेंसी का चांस?

मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया को बताया गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे। वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे। इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया। उनके घुटने के नीचे गोली लगी है। कोई घबराने की बात नहीं है।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है। वो लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।