महिलाओं को व्यवसाय आरम्भ करने के लिये वित्तीय सहायता आवेदन में बैक दे प्राथमिकता – कलक्टर

0
182
-जिला कलक्टर ने महिलाओं को दिया व्यवसाय को कामयाब करने का गुरूमंत्र
हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ के द्वारा आयोजित ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक समपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि स्टेट बैक सहायक महाप्रबंधक एसएस मीणा, जिला अग्रणी बैक मुख्य प्रबंधक राजकुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर सी.एस. परमार ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने संस्थान द्वारा पूर्व में चलाये गये विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित टेड़ीबीयर, अगरबत्ती, सिलाई, कढाई, बुनाई, पेटिंग सहित अन्य वस्तुओं का अवलोकन किया जिसकी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रंशसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल ने महिलाओं द्वारा लिये गये उक्त प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त समाज में महिलाओं कि महती भूमिका है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पूर्व आप आर्थिक रूप से मजबूत होने चाहिए हो और इसके लिये आरसेटी सहित जिले के समस्त बैक आपका सहयोग करने के लिये तत्पर है। उन्होने महिलाओं को व्यवसाय में कामयाब होने का गुरमंत्र देते हुए कहा कि व्यवसाय को कामयाब करने के लिये छोटी छोटी बारिकियों पर कार्य करना आवश्यक है अगर आप बारिकियों का ध्यान रखते हुए और मधुर व्यवहार से ग्राहक को संतुष्ट करते है तो जो माउथ पब्लिकसिटी आपका ग्राहक आपके लिये करेगा वो ही आपके व्यवसाय को कामयाब करने में सार्थक होगी। उन्होने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको दिया गया प्रशिक्षण तभी सफल होगा जब आप इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ करेगे। उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में आप कोई भी व्यवसाय करे अनेकों लोग आपकी आलोचना करेगे परन्तु आप अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हुए सही नियत से कार्य करे और आपका काम आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।