मेलविंन जॉन की जयंती पर फेलोशिप सेवा कार्यक्रम का आयोजन

0
268

हनुमानगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जनक मेलविंन जॉन की जयंती के उपलक्ष में चल रहे फेलोशिप सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मकर सक्रांति के अवसर पर क्लब्स की तरफ से स्लम एरिया में मूंगफली रेवड़ी एवम गज्जक के पैकेट वितरित किये गए। वितरण की शुरुआत छोटे बच्चे नितेश बंसल द्वारा की गई। प्रान्त के एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि लायंस क्लब के जनक मेलविंन जॉन जी का परोपकार करना, जरूरतमंद को खाने की पूर्ति करना एक उद्देश्य था जिसके तहत फ़ूड फ़ॉर हंगर लायंस क्लब इंटरनेशनल के मुख्य सेवा कार्यों में से एक है जिसको देखते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर मूंगफली,रेवडी,गज्जक जो कि इस समय की खाने की प्रमुख वस्तु है उसके पैकेट बनाकर स्लम एरिया में खाने का वितरण किये गए ताकि यहां के लोग भी इन चीज़ों का आनंद ले सकें। वितरण कार्यक्रम में छोटा बच्चा नितेश बंसल, प्रान्त के एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एम जे एफ लायन राधेश्याम सिंगला, जोन चेयरमैन एम जे एफ लायन मोहित बलाड़िया, लायन मेघराज गर्ग, लायन नरेश पाहवा, लायन सिंपल बंसल, संदीप उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।