उचित मूल्य दुकानदारों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
108
हनुमानगढ़। उचित मूल्य दुकानदारों ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भीड़ासरा के नेतृत्व में रोष प्रकट किया। इसके पश्चात मांगों को लेकर सीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भीड़ासरा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि वर्ष 2016 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली डिजिटल है व ईमानदारी के साथ वितरण कार्य हो रहा है वर्तमान में कमीशन में डीलर के परिवार का निर्वहन होना बहुत ही मुश्किल है इस संबंध में पिछले 5 वर्षों से राजस्थान सरकार और खाद्य विभाग में लगातार मांग कर रहे है। परन्तु अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है, इस संबंध में निवेदन है कि 5 साल पहले भारत सरकार की सहमति एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम द्वारा गेहूं चीनी केरोसीन व अन्य सामग्री पर छीजन का प्रावधान था, लेकिन पोस मशीन में उसको नहीं रखा गया है। जिसके कारण हम राशन डीलर को बहुत नुकसान हो रहा है और कम होने वाले सामान का भौतिक सत्यापन के दौरान स्टॉक कम पड़ता है और विभागीय अधिकारी कानूनी कार्यवाही करते यहां तक की एफआईआर भी दर्ज करवा देते है पोस मशीन में छीजत का प्रावधान लागू किया जाए, भारत सरकार द्वारा गठित बाधवा आयोग कमेटी की सिफारिश को तुरन्त प्रभाव में लागू किया जाए। वर्तमान में परिपेक्ष में राशन डीलरों से राशन वितरण कार्य के अलावा सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य राशन डीलरों से करवाये जा रहे है। राशन डीलर भर्ती में योग्यता स्नातक व दो संतान जैसे नियम बना रखे हैं तो सरकार कायों नहीं हमें राजकीय कर्मचारी घोषित करती । जिन राशन डीलरों के पास योग्यता का अभाव है तो ऐसे डीलरों से स्वैच्चिक सेवानिवृत्ति लेकर योग्यताधारी उनके वारिसों को राजकीय कार्मिक की नियुक्ति दी जाए सहित आदि मांगे रखी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भीड़ासरा,  राजकुमार छाबड़ा , अमर भूतना, ऋषि खगरिया ,महेंद्र जाखड़ ,बद्री छिंपा, वेद कुलडिया, कुलदीप चुग, सतनाम दास, भूपेंद्र स्वामी ,इंद्र निननिया, रमेश सोनी ,आशीष शर्मा, रघुवीर सोनी, पवन, रोहिताश, कृष्ण, दीपक, सेवाराम, रवि, कृष्ण,  कालूराम, सुभाष, रामरतन, सुनील, सुल्तान, मोतीलाल, विजय, ओम मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।