शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर बर्फ का बादल, देखें तस्वीर

0
314
हाल ही में नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान को शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर बर्फ का रहस्यमय बादल दिखाई दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद वैज्ञानिक भी आश्चर्यचकित हैं।
नासा ने शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन पर बर्फ का बादल देखा है। इस बादल को कैसिनी अंतरिक्ष यान के कम्पोजिट इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर जरिये देखा गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बादल डी-साइनोएसिटिलीन (सी4एन2) गैस से बना है। सी4एन2 गैस कार्बन और नाइट्रोजन का मिश्रण है।
Mediaitem
इस अनुसंधान के प्रमुख वैज्ञानिक कैरी एंडर्सन का कहना है कि यह घटना टाइटन के वातावरण के बारे अब तक ज्ञात सभी तथ्यों को एक चुनौती पेश करती है। नासा का कहना है कि बादल को देखने के बाद वैज्ञानिक इस बात से परेशान हैं कि बादल को संघनित होने के लिए डी-साइनोएसिटिलीन गैस के एक फीसदी से भी कम हिस्से की जरूरत है।