विश्व हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया सम्मानित

0
257

हनुमानगढ़। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज हनुमानगढ़ जंक्शन में सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विशाल पारीक ने बताया कि सोमवार को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 257 छात्र छात्राओं ने भाग किया जिसमें आशिमा प्रथम, राजधानी द्वितीय, नैना तृतीय, किरणा चतुर्थ एवं दिनेश स्वामी पांचवें स्थान पर रहे। संस्था निदेशक तरुण विजय ने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें हिंदी को प्राथमिकता देते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य है पूरे विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक प्रयास करना और इसे अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में विकसित करने का है। हालांकि, इसकी शुरुआत कैसे हुई और ये कैसे एक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा इसकी जानकारी होनी चाहिए। संस्था चेयरमैन आशीष विजय ने बताया कि महाविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन करता है जिससे कि विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके। बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ संतोष चौधरी ने कहा कि विश्वभर में भारत की पहचान एक शांति और सौहार्द स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के तौर पर है। किसी भी देश का विकास उतना ही अधिक होता है जितना की उसकी भाषा का प्रचार-प्रसार होता है। विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है तो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद सभी भारतीय दूतावासों में भी इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा पहली बार 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। तब से लेकर आज तक हिंदी दिवस को वैश्विक रूप में अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में विश्व के कई देशों में मनाया जाने लगा। सभी देशों में स्थित भारत के दूतावासों में इस दिन 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बीएड कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संतोष चौधरी, डॉ राजकुमार महला, डॉ कालूराम, नंदिनी शर्मा, रोनक विजय, साधना पांडे, रामलाल सुथार, भागीरथ भाटी, राजकुमार अरोड़ा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।