सरदारनगर में पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण कार्यक्रम

0
366

शाहपुरा-बनेड़ा उपखण्ड क्षैत्र के सरदार नगर गॉव में युवा प्रकृति प्रमियों के सानिध्य में सघन पौधारोपण द्वितीय कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान छायादार ,फलदार ,व औषधीय 29 किस्म के कुल 145 पौधे लगाए गए। साथ ही महाबली अखाडा द्वारा मंगाए गए एक सौ से अधिक पौधे ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में गांव के दर्जनों ग्रामीण व उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।
इस मौके पर युवा योग-प्रशिक्षक व पर्यावरण प्रेमी मुकेश कुमावत ने हर किसी को पौधा लगाने व बचाने का संदेश देते हुए कहा कि भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व में गहराते पर्यावरण व जल संकट से बचने के लिए हम सबको अधिकाधिक वृक्षारोपण करने जरुरत हे वही उपस्थित लोगों को पौधा लगाने व उसे बचाने के तरीके भी उन्होंने बताए समाजसेवी भैरु लाल तेली ने पौधारोपण के बाद उन्हें सुरक्षित जीवन देने का संकल्प लोगों को दिलाया। पौधारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी शरद जोशी ,शिव लाल माली ,परमेश्वर दमामी ,दीपक शर्मा , ओमप्रकाश कुमावत ,संजय जाट , टिनु तेली , आशुतोष जोशी ,नारायण कुमावत ,हरिशंकर कुमावत नारायण गाड़लिया ,प्रभु कुमावत ,मुकेश माली अल्पेश जोशी , ओमप्रकाश कुमावत सहित काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनो ने इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी निभाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।