आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया

0
66

हनुमानगढ़। महिला बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को मानस अभियान के तहत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, अरविंदर पाल कौर पुष्पा रानी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर से रूपनगर तक गली गली मौहल्ले मौहल्ले, कच्ची बस्तियों में जाकर आमजन को नशे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। उपनिदेशक प्रवेश कुमार सोलंकी ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वह समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर दें। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।