डॉनल्ड ट्रंप का महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान, बढ़ते विरोध को देख मांगी माफी

0
320

वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए है। इस बार उन्होंने महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया है। हालांकि बवाल मचने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली।

साल 2005 के एक वीडिय़ो में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने एक शादीशुदा महिला को लुभाने की कोशिश की थी। चुनाव से ठीक पहले सामने आए ट्रंप के इस वीडियो ने खलबली मचा दी है।

दरअसल वॉशिंगटन पोस्ट’ के पास मौजूद वीडियो में ट्रंप रेडियो और टीवी प्रस्तोता बिली बुश के साथ बातचीत के दौरान महिलाओं के बारे में बिना सहमति के महिलाओं को छूने और उनके साथ यौन संबंध बनाने के बारे में बेहद अश्लील टिप्पणियां करते दिखाई दे रहे हैं।

ट्रंप की बात माइक्रोफोन पर आ गई। इन टिप्पणियों पर मचे बवाल के बाद ट्रंप ने कहा, ‘’यह लॉकर रूम में किया गया मजाक था। यह एक निजी बातचीत थी जो कई सालों पहले हुई थी।’’ उन्होंने कहा कि बिल क्लिंटन ने गोल्फ कोर्स में मेरी बातों से भी कहीं अधिक बुरी बातें कहीं थीं।

माहौल बिगड़ता देख ट्रंप ने तुरंत माफी मांग ली है। लेकिन माफी मांगने के साथ उन्होंने डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर पलटवार किया और उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया। बता दें कि अमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव हैं।