जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 31 को

0
303
हनुमानगढ़ – “”जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 31 जनवरी रविवार को” जिला एथलेटिक्स संघ हनुमानगढ़ द्वारा जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 31 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा ।संघ के एथलेटिक्स कोच सुनील सांवरिया ने बताया कि जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 20 साल से ऊपर आयु के पुरुष व महिलाओं की 10 किलोमीटर दौड़ होगी। इसी प्रकार अंडर 20 पुरुष  8 किलोमीटर दौड़ तथा महिला की 6 किलोमीटर ,अंडर-18 बालक वर्ग 6 किलोमीटर व बालिका 4 किलोमीटर तथा अंडर 16 बालक  व बालिका की 2 किलोमीटर दौड आयोजित होगी ।क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक धावकों की आयु 22-2 -2001 से 21-2 -2007 के बीच होनी चाहिए तथा 21 फरवरी 2021 को 14 वर्ष से कम आयु के धावक भाग नहीं ले सकते। संघ के सचिव संजय बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र ,कक्षा 10 की मूल अंक तालिका तथा मूल आधार कार्ड साथ लेकर आएं ।संघ के अध्यक्ष सुधीर गोदारा ने बताया कि जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में विजेता एथलीट 7 फरवरी 2021 को टोंक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक एथलीट 30 जनवरी तक संघ सचिव संजय बिश्नोई से संपर्क करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।