जिला कलेक्टर ने रायला व सरेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वेक्सीनेशन का जायजा

0
252

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शुक्रवार को रायला व सरेरी बांध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18प्लस वेक्सिनेशन व चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। वही 18 प्लस से 44 वर्ष के टिकाकरण को लेकर युवाओ के जोश रहा है 2 बजे तक युवाओ को वेक्सिनेशन के लिये लाइनों में लगना पड़ा था । वही रायला चिकित्सालय में डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जानकारी हेतु महिलाओं और चिकित्सको से बातचीत को गई थी । वही बाहरी मेडिकलो से दवाई लाते एक व्यक्ति को इंजेक्शन लाते देख जिला कलेक्टर चिकित्सको पर भड़क गये थे वही उसी व्यक्ति से बातचीत में कहा गया कि उन्होंने मेडिकल से 180 रुपये का इंजेक्शन लाये थे । जिला कलेक्टर ने कहा कि पूर्ण रूप से सभी सविधाए चिकित्सालय में है तो बाहर से इंजेक्शन क्यो मंगवा रहे हो । वही युवाओ में टिकाकरण की भीड़ रही थी । वही नवग्रह आश्रम के महिपाल जाट आश्रम के सभी युवाओ के भी वेक्सीन लगवाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।