वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

0
237

मैरिज गार्डन के बाहर दो कॉन्स्टेबल एवं दो टीचर की नियुक्ति कर रखी जाएगी बारीकी से नजरें

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोनावायरस के प्रकरणों पर रोकथाम हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व तैयारियों की जानकारी ली उन्होंने जिले के प्रत्येक उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से बात कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों, सब्जी मंडी में किराने की दुकान खुलने, उल्लंघन करने वालों पर सीजिंग व चालान की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आगामी शादियों के सीजन में सख्ती से पेश आने को कहा एवं सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शादी समारोह स्थल के बाहर 2 कॉन्स्टेबल एवं 2 टीचर नियुक्त कर बारीकी से नजर रख वीडियोग्राफी भी कराई जाए व 50 से ज्यादा संख्या पाए जाने पर मैरिज गार्डन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जावे। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश देकर कहा कि संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को घर पर रहने के लिए पाबंद किया जाए व संक्रमित व्यक्ति को संबंधित कार्य स्थल पर ना जाने दिया जाए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने कहा कि मैरिज मॉनिटरिंग ग्रुप बनाकर उल्लंघन करने वालो की कंट्रोल रूम को सूचना दें एवं उल्लंघन करते पाये जाने पर जुर्माना लगाया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को युद्ध समझकर इससे लड़ाई लड़े एवं सभी अधिकारी अपने जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।