महात्मा गांधी चिकित्सालय में कपड़े से बने हुए थैलो का वितरण

0
303

हनुमानगढ़ टाउन के एपैक्स क्लब द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में कपड़े से बने हुए थैलो का वितरण किया ।  इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ बृजेश गौड़ ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ भारतए क्लीन भारतए प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत हनुमानगढ़ प्लास्टिक थैली से मुक्त को मध्य नजर रखते हुए क्लब द्वारा 2000 कपड़े के थैले वितरण किए ।  उन्होंने बताया जब मरीज सरकारी अस्पताल में आता है तो उसके पास दवाई पर्चीए दवाइयां व अन्य समान होता है जो प्लास्टिक की थैली  मैं डालने से प्लास्टिक की थैली  फट जाती है, थैली का समान बिखर जाता है । मरीज प्लास्टिक थैली को वहीं फेंक कर चला जाता है जिससे नालियां ब्लॉक हो जाती है एवं आवारा पशु के खाने से पशु मर जाते हैं । इसी को लेकर एपेक्स क्लब ने निशुल्क कपड़े के बैग वितरण किए हैं । सचिव इंद्र पहावा ने बताया एपेक्स क्लब द्वारा कपड़े के थैले पर कोविड 19 की गाइडलाइन भी अंकित की हुई है, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, मास्क का प्रयोग अवश्य करेंए कारोंना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएए यह सुरक्षित है एवं दूसरों को भी प्रेरित करें । स्वयं की सुरक्षाए  समाज की सुरक्षाए देश की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अवश्य लगवाए । एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओए  पर्यावरण रक्षा हेतु अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य के लगाएं । प्लास्टिक थैली का प्रयोग ना करें । कचरा सड़क पर ना फेंके । कचरा पात्र में ही डालें । शहर को स्वच्छ रखने में सहायक करें ऐसे आदि स्लोगन उस पर अंकित हैं । जिससे लोग जागृत हो सके । इस मौके पर महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दीपक मित्र सैनी, डॉ गौरी शंकर, क्लब अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गौड़,सचिव  इन्द्र पाहवा, सुनील सोंधी, क्लब कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल खदरिया, एपेक्सियन अजय सुखीजा, एपेक्सियन डॉक्टर प्रदीप सहारन, टोनी कालड़ा नीरज कौशल आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।