कृष्ण बाल लीलाओं का वर्णन किया

0
206

हनुमानगढ़ – गौशाला प्रांगण में श्री मंदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज पांचकें दिन उपस्थित श्रदालुओं को कथा का वाचन करवाते में शतायु सन्त परम दुर्लभ संत श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से उपस्थित श्रदालुओं को बताया कि मनुष्य के जीवन में गुरू का स्थान सबसे ऊंचा है । मनुष्य को अगर गुरू का साथ नही मिले तो वह कभी भी ईश्वर को प्राप्त नही कर सकता । गुरू के प्रताप से ही मनुष्य में ज्ञान का संचार होता है। और जब तक मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ती नही होती तब तक वह प्रभु की भक्ति नही कर सकता  व मीरा  भक्ति की कथा का वर्णन किया गया 1 इसलिए सभी को अपनेे गुरूओं का उचित आदर सम्मान करना चाहिए । आज कथा स्थल पर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया 1 संत श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी द्वारा भगवान कृष्ण द्वारा पुतना वध एंव अन्य राक्षशी शक्तियों के वध का विस्तार से वाचन किया गया। कथा स्थल पर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर सुन्दर.सुन्दर झंाकिया प्रदर्शित की गई।  सरस्वाती जी महाराज द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों का गान किया गया जिससे महिलाएं भी नृत्य करने लगी और सरा माहौल भक्तिमय कर दिया। कथा के बाद श्रदालुओं ने आरती कर प्रसाद वितरित किया । आयोजक सतीष बसंल ने बताया  कथा 14 नवम्बर तक चलेगी सर्वजन कल्याणार्थ भाव से दिव्य साधनात्मक जीवनोपयोगी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से सभी को अपना कल्याण करणा चाहिए । 15 नवंबर को सुबह हवणयज्ञ कर पूर्णाहुति डालकर कथा का सम्मागपन होगा व भन्डारा भी होगा । सभी भगवत प्रेमी श्रदालुजन  इस दुर्लभ अवसर का अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर पुण्यथ के भागी बने व लाभ प्राप्त करें । इस मौके पर समिति के सदस्य ओम सोनी ने बताया यह कथा रोजाना दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक कि जा रही है । सभी श्रदालु भगतो से निवेदन समय पर पहुच कर श्री भागवत कथा का सवर्ण कर अपने जीवन को धन्य करे । इस मौके पर अमित गोयलएअमित बंसल, ओम सोनी, अरविंद सोनी, सागर लड्डा, पुरषोत्तम दादरी, संजय बोथरा ,सोनू गोयल, सत्येंद्र बंसल व अन्य शहरवासी श्रदालु भगत उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।