निजीकरण के खिलाफ रेलवे परिसर में प्रदर्शन

0
163
हनुमानगढ़। केंद्र सरकार की निजी करण की नीति के खिलाफ गुरुवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर शाखा हनुमानगढ़ द्वारा निजीकरण के खिलाफ रेलवे परिसर में साईं 6:00 बजे कोटा गाड़ी के समय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया गया। कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। यूनियन के सचिव सुभाष चन्द्र मीणा ने कहा कि उनका विरोध-प्रदर्शन केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ है। यह विरोध-प्रदर्शन पूरे देश में जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार इस हठधर्मिता पर अड़ी हुई है कि उसे हर सरकारी सेक्टर को निजी हाथों में सौंपना है। देश में सबसे बड़ा सरकारी महकमा रेलवे है। मोदी सरकार रेलवे का भी पूरी तरह से निजीकरण करना चाहती है। इसके तहत अब तक 400 रेलवे स्टेशन, 90 सवारी गाडिय़ां,1400 किलोमीटर का रेल ट्रेक, 265 गुडस शैड, 741 किलोमीटर का कोकण रेलवे ट्रेक, 6 हिल स्टेशन रेलवे, 673 किलोमीटर का डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम का निगमीकरण किया जा रहा है। यह सब अ्बानी-अडानी को बेचा जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से अपनाई गई निजीकरण की नीति से आने वाले समय में बेरोजगारी बढ़ेगी। लेकिन रेलवे कर्मचारियों की यूनियन पूरे भारतवर्ष में इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष इकबाल सिंह बराड़, चन्दन कुमार, सुरेन्द्र सिंह परिहार, संतलाल, पूर्व शाखा सचिव मोहनलाल, गुरविन्द्र सिंह, संजय, गुरदेव सिंह सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।