फल सब्जी व्यापार निलामी का संचालन करवाने व आवंटन पत्र जारी करवाने की मांग

0
106

हनुमानगढ़। रावतसर के व्यापारियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कस्बे से बाहर नोहर रोड़ के पास नवनिर्मित फल सब्जी यार्ड में फल सब्जी व्यापार निलामी का संचालन करवाने व आवंटन पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर व्यापारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नवनिर्मित फल सब्जी मण्डी यार्ड लगभग (2) दो करोड़ का सरकारी बजट लगाकर चार दिवारी, सीसी सड़के, कार्यालय भवन, चौक पोस्ट भवन, शौचालय, यार्ड के 3 गेट, मैन गेट के सामने नोहर रोड़ पर साइन बोर्ड, मेन गेट के ऊपर साइन बोर्ड, सभी मूलभुत सुविधाएं ( जेसे पानी बिजली,अन्य ) यानी यार्ड का सम्पूर्ण विकास कार्य दिनांक 30.08.2018 को हो चुका था और दिनांक 17.05.2018 को भूखण्डो का आवंटन भी हो चुका था यार्ड में कुल (51) भुखण्ड चिन्हित है। और सभी (51) भुखण्ड़ो का आंवटन हो चुका है। लेकिन भूखण्ड खरीददार व्यपारियों को आज तक आवंटन पत्र जारी नहीं किये गए है।

जबकि आवंटन पत्र जारी किये जाने पर कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय राजस्थान सरकार के खाते में लगभग (2) दो करोड़ रूपये जमा होना सुनिश्चित है। व्यापारी आवंटन पत्र की रकम जमा करवाने के इन्तजार में रकम का ब्याज भर रहे है। काफी समय से रूपये जुटाये बैठे है। क्योंकि व्यापारी नवीन यार्ड में व्यापार निलामी का संचालन शीघ्र करना चाहते है यार्ड में व्यापार निलामी का संचालन होने से कृषि उपज मण्डी समिति को टैक्स द्वारा आय में अतयन्त वृद्धि होना सुनिश्चित है। विकास कार्य को भुखण्ड़ो के आवंटन को पुरे (4) चार वर्ष हो चुके है। लेकिन यार्ड में फल सब्जी का व्यापार निलामी का संचालन आज तक नहीं करवाया गया है। यार्ड के गेटों पर आज भी ताले लटक रहे है। तालो पर भी जंग लगने लगी है। जब कि आवंटन नीति नियम ’2005 के अनुसार यार्ड के विकास कार्य को (1) एक वर्ष पूर्ण होने पर व्यापार नीलामी का संचालन करवाना अनिवार्य होता है। लेकिन नियम भी नियम ही रह गया है। व्यापारियों को, किसानों को, आम नागरिकों ऐसा लगने लगा है कि सरकारी बजट मिट्टी ही बन कर रह जायेगा । व्यापार नीलामी का संचालन होना असंभव ही दिखने लगा है। क्योंकि समय अवधिपार हो चूका है।

यार्ड की देखभाल यार्ड हेतु बातचीत चर्चा करने वाला कार्यालय में कोई है ही नहीं। सड़के जर्जर होने लगी है। दिवारों से रंग की पपड़ियां गिरने लगी है । शौचालय की टुटियां गायब हो चुकी है शौचालय पर रखी पानी की टंकीया भी सूख चूकी है फिर भी यार्ड पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यार्ड जंगल बनता जा रहा है। सरकार पुरे प्रदेश को संदेश दे रही है कि कोई भी नियमानुसार कार्य हो समय रहते करवालों सरकार आपके साथ है। फिर भी नियमानुसार सार्वजनिक कार्य मिट्टी फांक रहा है। उक्त यार्ड में फल सब्जी व्यापार नीलामी संचालन से किसान कल्याण फीस में, व्यापार में उत्पादन में, रोजगार में अत्यन्त वृद्धि होना सुनिश्चित है। व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त विषय पर विशेष ध्यान आर्कषित कर नवनिर्मित यार्ड में फल सब्जी व्यापार निलामी का संचालन अविलम्ब करवाने के आदेश देने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं