फुले दंपति को भारत रत्न देने व 3 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने की मांग

352

शाहपुरा-महिला शिक्षा को बढ़ावा देने वाले,पिछडो दलितों किसानों का उत्थान करने वाले,विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष करने के साथ ही स्त्रियों के हको की लड़ाई लड़ने वाले ,अशिक्षा से मुक्ति दिलाने,महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले को सयुक्त रूप से भारत रत्न देने व प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका का गौरव प्राप्त महान नारी माता सावित्री बाई फुले के द्वारा किये गए महान कार्यो को ध्यान में रखते हुवे इनके जन्मदिन 3 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने की मांग को लेकर महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली समाज संस्थान, सैनी माली विकास संस्थान एवं समस्त माली सैनी समाज भीलवाड़ा के आग्रह पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़ीया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र व ईमेल भेजकर आग्रह किया। पूर्व पार्षद नंदलाल माली,बंशी माली,युवा प्रदेश सचिव दिनेश कुमार माली,गौरीशंकर सैनी,छोटू,सुमित,राजेन्द्र,दौलत आदि सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले व माता सावित्री बाई फुले को सयुक्त भारत रत्न देने व 3 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने की मांग को लोकसभा में उठाने का आग्रह किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।