देवी स्वरूपा होती हैं बेटियां: कुलभूषण जिंदल

0
351
जरूरतमंद परिवारों की  21 बेटियों को जूते पहनाए, ओढ़नी ओढ़ाई और भोेजन करवाया
हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि मानव का जन्म पाना तो कठिन है ही, लेकिन उससे भी कठिन काम हैै मानवता के लिए काम करना। अगर हम दूसरे इंसान का दर्द महसूस नहीं कर सकते तो फिर हमें इंसान होने का भ्रम नहीं पालना चाहिए। जिंदल ने अपना जन्मदिन सादगी केे साथ मनाया। इस दौरान बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें कुलभूषण जिंदल ने 21 जरूरतमंद परिवार की कन्याओं को अपने हाथों से जूते पहनाए, उन्हें ओढ़नी ओढ़ाई और भोजन करवाया। जिंदल ने कहाकि बेटियां देवी स्वरूपा हैं, इनको पूजने से ही परिवार व समाज का उत्थान संभव है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि कुलभूषण जिंदल व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। बेटियों के प्रति इनके दिल में अथाह प्रेम है। इसलिए कि इनके दोनों बेटे हैं। आशीष विजय ने कहाकि जिस तरह 21 बेटियों को जूते पहनाए गए हैं, यह काबिले तारीफ हैैं। कड़ाके की ठंड में इन बच्चों पैरों में जूते नहीं थे। यह परोपकार का कार्य नहीं बल्कि समाज के सक्षम व्यक्तियों का दायित्व बनता है। जिंदल ने यही संदेश दिया है।
भटनेर किंग्स क्लब के सचिव करण गर्ग ने कहाकि कुलभूषण जिंदल पहले भी क्लब की ओर से बेटियों के लिए सराहनीय पहल कर चुके हैं। बेटियों के लिए इनके मन में न सिर्फ प्रेम है बल्कि चिंताएं भी देखी जाती रही है। पवन राठी ने कहाकि इस तरह के आयोजनों से समाज के बाकी लोगों को प्रेरणा मिलती है। सतनाम सिंह ने कहाकि अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल व संरक्षक आशीष विजय के नेतृत्व में क्लब सामाजिक कार्यों में अलग मुकाम हासिल कर रहा है। इसके लिए उन्होंने सबका आभार जताया। इस मौके पर   मौजूद थे। गौरतलब है कि भटनेर किंग्स के प्रतिनिधि अपने जन्मदिन पर इस तरह के खास आयोजन करते हैं। सामाजिक कार्यों में अग्रणी इस संस्था के प्रतिनिधि लगातार पहल करते आ रहे हैं। यही वजह है कि संस्था के प्रति सबकी सकारात्मक सोच विकसित हो रही हैै। इस मौके पर आशीष गौतम ,राज तिवाडी, राज नंदा, संजय कौशिक, राकेश मल्होत्रा, विनोद चोटिया, अजय असीजा, गौरव खडगावत, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, रोनक विजय, दीपक भद्रा, कुणाल खदरिया, विशाल मुदगिल, हरि चरण ,रामस्वरूप भाटी, गुरप्रीत सिंह, गोपालराम, अक्षय गोयल ज़राहुल सिंगला ,दीपक भदरा, अजय जैनज़ विकास बंसलज़ अंकित गर्ग ,सतविंदर सिंह सत्ती, अब्दुल खालिक ,मोहित बंसल, यश अग्रवाल, साहिल खूंगर, वाशु गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।