हनुमान वाटिका में लगाया दाल ढोकले का भोग

0
202

संवाददाता भीलवाड़ा। दिल कुशाल बाग में स्थित रियासत कालीन हनुमान मंदिर जिसका हाल ही में हनुमान सेवास समिति द्वारा जीर्णोद्धार किया गया था। हनुमान वाटिका में समिति सदस्यों द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना बात करके दाल ढोकले का भोग लगाया।समिति के सदस्य लोकेश अग्रवाल,पवन शास्त्री, गौरव धूपड़, मीनू शर्मा, दिनेश पोरवाल, सिंटू गोपाल कसेरा, सोनू पोरवाल,पंकज सुगंधी,मोनू गदिया, अमित सुगंधी,संजय मिश्रा, पंडित लक्की द्वारा भगवान की महाआरती की गई महा आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।