कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिले राजनैतिक नियुक्तियों में भागीदारी : गोपाल केसावत मेवाड

0
209

संवाददाता भीलवाड़ा। कांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद कैसी वेणुगोपाल एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव व राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के जयपुर पधारने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की। और सत्ता और संगठन में युवा कर्मठ कार्यकर्ताओं को भागीदारी दी जावे । राजनैतिक नियुक्तियों में सोशल इंजीनियरिंग को मध्यनजर रखते हुए जिन्होंने पार्टी के लिए समर्पित होकर पार्टी के झंडे को बुलंद किया उन्हें सत्ता और संगठन में भागीदारी दी जाए । दोनों नेताओं ने आश्वस्त किया पार्टी के कार्यकर्ताओं की जनभावनाओ के अनुरूप नियुक्तियॉं होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।