कोरोना से निधन वालो को दी कांग्रेस ने श्रद्धांजलि

218

संवाददाता भीलवाड़ा। देशभर में चल रही कोरोनावायरस जैसी महामारी से हज़ारों लोगों को जान गई व कहीं के घर सुने पड़ गए है। कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर ने बताया कि त्रिमूर्ति पर कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हुई लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व संदीप जीनगर ने किया है। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने कि व विशिष्ठ अतिथि राजकुमार बैरवा रहे। पूर्व उपाध्यक्ष नमन ओझा, पार्षद हामिद खां, इश्क़ खां अमजद खां, सद्दीक पठान, प्रभु जी सुगंधि ,पूर्व सरपंच राजेंद्र चौधरी, सूर्य प्रकाश जी आर्य, पप्पू जी लसाडिया, सुरेन्द्र मेहता, नगर महामंत्री ॐ सिन्धी, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, इकबाल निलघर, मिंकु पोंड्रिक, अमन पोंड्रीक, संजय झंवर, शिवराम खटीक, संजय जैन,लियाकत , रवि सिन्धी,रफीक मिस्त्री, गफ्फार , मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।