आरएएस में चयनित एक ही परिवार की तीनों बहनों का ननिहाल गांव मैणावाली में अभिनंदन

156
– हमारे गांव का गौरव तो है ही सभी बेटियों के लिए प्रेरणा भी है तीनो बहने- इंद्र कुमार गोदारा
हनुमानगढ़। निकट गांव भैरुसरी की तीन बहनों की कड़ी मेहनत व लगन के कारण आरएएस में चयन हुआ। आज तीनो बेटियों व उनके मेहनतकश पिता का गाव मैनावाली में पूर्व सरपंच चौधरी भजनलाल गोदारा के निवास पर किया गया। ग्रामीणों में तीनो बेटियों के चयन से खुशी की लहर है। समस्त ग्रामीणों का बेटियों को बधाई देने के लिये तांता लग गया।  इंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि रितु, अंशु, सुमन हमारे गाँव का गौरव है। उन्होंने बताया कि यह तीनों बेटियां पूरे गांव के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है बस आपका अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित होना आवश्यक है।  ज्ञात रहे कि तीनो बेटियां हनुमानगढ़ के एक छोटे से  गांव भैरूसरी की निवासी है। यहां की तीन बहनों का आरएएस में चयन हुआ है और संयोग देखिए, तीनों के नाम में पहले से ही आरएएस लगा है। आर रीतू, ए-अंशु व एस-सुमन तीनों किसान परिवार से संबंध रखती हैं और तीनों ही पांचवीं कक्षा के बाद कभी स्कूल नहीं गई। कारण, गांव में स्कूल नहीं था और किसान पिता सहदेव के पास भी इतने रुपए नहीं थे कि वे तीनों बेटियों को बड़े स्कूल में पढ़ा सकें। लिहाजा, बहनों ने आपस में एक-दूसरे की मदद कर घर पर ही रहकर नेट व जेआरएफ तक पढ़ाई पूरी की। सहदेव सहारण की पांच बेटियां हैं और पांचों ही सरकारी सेवा में हैं। इनमें एक अभी झुंझुनूं में बीडीओ हैं तो एक सहकारी सेवा में अब तीन बहने आरएएस में चुनी गईं हैं। यह परिवार उन परिवारों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो बेटियों को बोझ मानते हैं। सहारण कहते हैं, मैंने बेटियों को कभी पढ़ने से नहीं रोका।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।