खेल और सेवा भावना का सराहनीय समन्वय: एडीएम

0
178

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-2 का समापन, तिवाड़ी टाइगर्स ने जमाया खिताब पर कब्जा, रवि नाईट्स राइडर्स बने उप विजेता, तीन दिन में पहुंचे अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देेवठिया, षिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता आदि हुए शामिल
हनुमानगढ़.
 भटनेर किंग्स क्लब की ओर सेे तीन दिवसीय भटेनर प्रिमियम लीग सीजन-2 का रविवार को हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। लीग के फाइनल मैच में तिवाड़ी टाइगर्स ने रवि नाईट्स राइडर्स को पराजित कर बीपीएल-2 का कप अपने नाम कर लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया, बेबी हैप्पी एजुकेेशन ग्रुप के डायरेक्टर श्री भगवानदास गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेेेटी के उपाध्यक्ष व पार्षद तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अदरीस खान, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल व प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने विजेता तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान राज तिवाड़ी व उप विजेता रवि नाईट्स राइडर्स के कप्तान रवि दाधीच सहित टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को सम्मानित किया।
मुुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब की पहल अनूठी है। यह जानकर खुशी हुई कि क्लब के प्रतिनिधि आपस में धन राशि एकत्रित कर सामाजिक कार्यों में खर्च करते हैं। भटनेर प्रिमियम लीग यानी बीपीएल-2 का भी यही मकसद रहा है। उन्होंने कहाकि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ खेलकूद को बढ़ावा मिलता है बल्कि जरूरतमंदों के लिए बेहतर करने की भावना भी जागृत होती है। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् श्री भगवानदास गुप्ता ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब में शहर के प्रबुद्ध परिवारों के युवा शामिल हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ इनका सोशल लाइफ भी सफल हो, परमात्मा से यही कामना है। श्री गुप्ता ने कोरोना आपदा के वक्त भटनेर किंग्स क्लब के कामकाज को मुक्तकंठ से सराहा। उन्होंने कहाकि जब परिजन भी कोविड पीड़ित तक पहुंचने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे थे, उस वक्त क्लब के सदस्योें ने उनके पास जाकर उन्हें सहायता पहंुचाई, मानवता का इससे बड़ा काम नहीं हो सकता।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।