नशे को समाज के उखाड़ फेंकने के लिये सामूहिक प्रयास आवश्यक – तरुण विजय

0
88

हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्त भारत विषय पर  निबंध प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोशिएशन के उपाध्यक्ष तरुण विजय, बेच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तरुण विजय ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं। यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है।  समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने संकल्प फाउंडेशन कि इस मुहिम के तहत हम लोगों को जागरूक करेंगे और ऐसे लोगो को रोल मॉडल बनाएंगे, जो इसकी गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। बैच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान ने कहा कि लोगों को भी अपने आसपास खुल रही दुकानों का विरोध करना चाहिए। किसी मीटिंग व आयोजन में शराब का चलन बन्द होना चाहिए। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को नशे की गिरफ्त से छुड़ाए तो बहुत बड़ी समस्या हल होगी।

अघ्यक्ष दिनेश दाधीच ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना आवश्यक है। हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नशा बच्चों और युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाता है। हमें उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के प्रिंसिपल रेणु ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हमारी शिक्षण संस्थाओं को लगातार प्रयास करने होंगे। हमें बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना होगा और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। व्यख्याता ओमप्रकाश नांदेवाल ने अपने संबोधन में कहा, विद्यालयों का दायित्व है कि वे नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्रों को जागरूक करें। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल उनकी लेखन क्षमता को बढ़ाती हैं, बल्कि सामाजिक जागरूकता भी फैलाती हैं। प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।