नकल रोकने के लिए स्‍कूल ने अपनाया अनोखा तरीका, छात्रों को पहनाए अखबार

0
345

चीन के अनहुई प्रांत के चूझू शहर के एक स्‍कूल ने अखबार के जरिए नकल रोकने के उपाय निकाला है। दरअसल अखबार को काटकर उन्‍हें बड़ी टोपी के रूप में बनाकर छात्रों को पहनाया गया है। अखबार पहनने के बाद छात्र को आसपास कुछ दिखार्इ नहीं देता। स्‍कूल के इस उपाय की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इस बारे में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

कुछ लोगों का मानना है कि यह अच्‍छा उपाय है। वहीं कुछ ने छात्रों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए स्‍कूल पर हमला बोला है। हालांकि इस उपाय ने स्‍कूलों में बढ़ रही नकल की घटनाओं को लेकर बहस छेड़ दी है। चीन में परीक्षाओं के दौरान नकल को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इसके तहत दूरबीन और ड्रोन कैमरे से नजर रखना भी शामिल है। इन उपायों के बावजूद नकलची छात्र स्‍पाई कैम और फोन का इस्‍तेमाल करते हैं।