सभापति गणेशराज बंसल की मध्यस्ता से व्यापारियों व एफसीआई का विवाद निपटा, धरना समाप्त

189
-बारदाना उपलब्ध नही करवाने पर जंक्शन व्यापारियों ने लगाया था वेयरहाउस के सामने धरना
हनुमानगढ़। जंक्शन अनाज मंडी में गेहूं खरीद के लिए एफसीआई द्वारा व्यापारियों को बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा विरोध स्वरूप व्यापारियों ने रविवार को सुबह 7:00 बजे मंडी में कार्य बंद कर वेयर हाउस के आगे धरना लगा दिया। मंडी व्यापारियों के साथ धानका तोला मजदूर यूनियन के लोग भी मंडी का कार्य बंद कर व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए ।व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, खाद्य व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित रणवा,  व्यापार संघ अध्यक्ष पदम चंद जैन ने बताया कि जंक्शन मंडी में गेहूं भरने के लिए तीन लाख बैग की आवश्यकता है । उन्होंने इस संबंध में एफसीआई के क्वालिटी इंस्पेक्टर को 3 दिन पहले लिखित में अवगत करवा दिया था एफसीआई के उच्च अधिकारियों द्वारा जंक्शन मंडी का बारदाना अन्य जगह भेज दिया व 200- 200 गांठ एक-एक दिन के अंतराल से भी उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। रविवार को सुबह 7:00 बजे मंडी के समस्त व्यापारी, मजदूर राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे तक चले धरने के पश्चात नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल की मध्यस्थता से विवाद निपटा। वार्ता में तय किया गया कि 300 गांठे व्यापारियों को इस बार दे दी जाएंगी और 300 गांठो का स्टॉक व्यापारियों के लिए रखा जाएगा परंतु वह शुक्रवार तक व्यापारियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। व्यापारियों ने इस बात पर सहमति जताते हुए व्यपारियो व मजदूरों ने धरना उठा दिया और मंडी में पुनः कार्य शुरू किया। इस मौके पर धानका तोला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दर्शन जांड़, सतपाल दामड़ी, वयापारी गौरव बंसल, राजेन्द्र गर्ग, मदनलाल गोयल, मोहित बलाड़िया, भुवनेश कटारिया, पिंकी जिंदल, विजय पहलवान मक्कासर, विकास मित्तल, रमेश मोहता, अमृत गुप्ता, विक्रम नैन, अवतार सिंह मान, विजय धींगडा, कुलभूषण मित्तल, नरेश गर्ग, धर्मपाल जिंदल, कमल गोयल, चुन्नीलाल, कृष्ण, रवि बागड़ी, रिंकू,महेश, मोहन व अन्य व्यापारी ओर मजदूर मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।