यहां सेलेब्रिटीज दांतों से कटवाकर करवाती हैं मसाज, जानिए कौनसी है ऐसी जगह

252

थकान को मिटाने के लिए कई उपाय किए जाते है लेकिन इस महिला ने ऐस मसाज सेंटर खोला है जहां दांतों से काटकर मसाज की जाती है।

अमेरिका के न्यूजर्सी की एक महिला डॉक्टर डोरोथी स्टीन जो अपने बेहतरीन तरीके से मसाज करने के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं। 48 साल की डोरोथी के पास अपनी थकान दूर करवाने के लिए कई नामीचीन हस्तियां भी आती हैं। अपने मसाज के अनोखे अंदाज के लिए ये प्रसिद्ध हैं। डोरोथी बताती हैं इस मसाज का अंदाज कुछ ऐसा है कि मसाज के लिए महिला व्यक्ति के पीठ पर अपने दांतों से काटती हैं और उसके बाद उस व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती हैं।

लेकिन अगर आपको इनकी मसाज का आनंद लेना है तो आपकी जेब में तकरीबन दस हजार रूपये और सेलिब्रेटी होना पड़ेगा, वर्ना आपको इनकी इस थेरपी से वंचित होना पड़ेगा। दांतों से कटवाकर अपनी थकान मिटाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। डोरोथी बताती हैं की कुछ नामी रॉक स्टार अपने पीठ की थेरपी करवाने के बाद अपने फ्रंट की भी थेरपी करवाती हैं।

celebrities takes bite massage in this parlour