संत शिरोमणि आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊॅंराम राम जी महाराज का चालीहा उत्सव मनाया

0
156

हनुमानगढ़ टाऊन के सिन्धी महोल्ले में पुज्य झूले लाल मन्दिर में प्रेम प्रकाशी महिला मंडल हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा संत शिरोमणि आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊॅंराम राम जी महाराज का चालीहा उत्सव लगातार 40 दिन तक मनाया गया,जिसका आज समापन हुआ । मंडल कि  अनीता तेजवानी व वर्षा करमचंदानी ने बताया महाराज का 136 वां पावन जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से समस्त प्रेम प्रकाशी महिला मंडल ने आनंद और मंगल के साथ नाच गाकर व नाटक के माध्मय से बच्चों द्वारा स्वामी जी की जन्मदिवस की झलकियां बड़े ही सुंदर रूप से प्रस्तुत की गई तथा महिलाओं द्वारा सुंदर सुंदर भजन और बधाई गीत गाए और सभी श्रदालु भगत भक्ति में आनंद विभोर हो गए । प्रेम प्रकाशी अनीता तेजवानी तथा वर्षा करमचंदानी ने आई हुई सभी श्रदालु बहनो का प्रेम प्रकाशी महिला मंडल कि तरफ से हृदय से आभार तथा धन्यवाद अर्पित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।