आखिरी इच्छा: कोर्ट ने दी मरने के बाद दोबारा जिंदा होने की अनुमति, शव को किया गया डीप-फ्रीज

0
449

ब्रिटेन में रहने वाली 14 साल की एक लड़की एक दुर्लभ और लाइलाज कैंसर से पीड़ित थी। उसके कैंसर का इलाज उपलब्ध नहीं होने के कारण उसका मरना तय था। इसके बावजूद उसकी आखिरी इच्छा बेहद अनोखी थी। वह मरने के बाद फिर से जीना चाहती थी। कानून से इसकी इजाजत लेने के लिए उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया और उसकी अपील पर कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी। ब्रिटेन ही क्या, पूरी दुनिया में ही यह अपनी तरह का पहला मामला है। मरने ने पहले लड़की ने साफ-साफ बताया था कि मौत के बाद उसके शरीर के साथ क्या किया जाए।

वह नहीं चाहती थी कि उसके शरीर को दफनाया जाए, बल्कि उसकी ख्वाहिश अपने शव को बर्फ की तरह जमा देने की थी। उसे उम्मीद थी कि शायद एक दिन जब उसके कैंसर का इलाज हो जाएगा, तब वह एक सामान्य जीवन जी सकेगी। इस लड़की ने हाल ही में दम तोड़ दिया। मरने से पहले ब्रिटेन के एक जज को लिखी गई अपनी चिट्ठी में उसने कहा, ‘मैं जीना चाहती हूं और लंबे समय तक जीना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि शायद भविष्य में एक दिन डॉक्टर्स को मेरे कैंसर का इलाज मिल जाएगा। उस दिन वे मुझे जगा सकते हैं, ताकि मैं फिर से जिंदा हो सकूं।’

क्रायोनिक्स: कैसी है मरकर दोबारा जिंदा होने की यह तकनीक
वह चाहती थी कि उसका शरीर क्रायोप्रिजर्वेशन तकनीक के इस्तेमाल से सुरक्षित रखा जाए। लड़की ने जज को लिखा, ‘क्रायोप्रिजर्व होने से मुझे इलाज का मौका मिल सकता है और सैकड़ों साल बाद भी मैं फिर से जिंदा हो सकती हूं।’ उसकी अपील से हाई कोर्ट के जज पीटर जैकसन राजी हो गए और उन्होंने उसकी इच्छा पर कानूनी मुहर भी लगा दी। ब्रिटेन क्या, शायद पूरी दुनिया में यह अपनी तरह का पहला मामला है।