ब्राजील की जेलों में कैदियों ने किया विस्फोट, गोलीबारी में 32 मरे

312

ब्राजील की जेलों में दो अलग-अलग घटनाओं में 32 कैदियों की मौत हो गई जबकि कई के शव क्षत-विक्षत कर दिए गए। दक्षिण पराना के पिराक्वेरा स्टे पेनिटेनटिएरी में कैदियों के एक समूह द्वारा विस्फोट कर दीवार तोड़कर फरार होने की घटना में दो कैदियों की मौत हो गई।

जेल प्रबंधन एजेंसी डेपन के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों का ध्यान भटकाने के इरादे से शुरू किए गए दंगे के बाद कैदी विस्फोट कर जेल से भागने में कामयाब रहे। विस्फोट के बाद जेल वार्डन ने कैदियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिनमें दो कैदियों की मौत हो गई। गौरतलब है कि ब्राजील की जेलों में हाल ही में हुई हिंसक घटनाएं जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखने की वजह से हुई है।

_93580028_hi037287357