रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
176

हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 78 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी गर्ग आशु, रौट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग सहित समस्त सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त शिविर में लाईफ लाईन ब्लड़ बैंक के सदस्यों व संपूर्ण स्टाफ के साथ इस पुनीत कार्य को संपन्न करवाने में सहयोग दिया। रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सहयोगियों व रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। शिविर के दौरान कुछ लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान के फायदे को बताकर उन्हें जागरूक किया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी गर्ग आशु ने रोट्रैक्ट क्लब द्वारा लगाये उक्त रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रौक्ट्रैक्ट क्लब ने कम समय में सामाजिक कार्याे में शहर में अपनी अलग पहचान बनाई है और रौक्ट्रैक्ट क्लब से अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेकर रक्तदान शिविर लगवाने चाहिए जिससे कि रक्त के अभाव में किसी कि मृत्यु न हो। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब आमजन के सहयोग के लिये हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। उन्होने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य रक्तदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। उन्होने कहा कि रक्त की पूर्ति रक्त के अलावा और कुछ नही कर सकता है और रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है इसलिये रक्त की महता को समझते हुए रक्तदान अवश्य करे।

उन्होने बताया कि अगर शहर की अन्य कोई भी सामाजिक संस्था रक्तदान शिविर लगाना चाहती है तो रोट्रैक्ट क्लब अपने खर्च व उस संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर लगायेगा, जिससे कि आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता आये। उन्होने रक्तदान करने के लाभ बताते हुए युवाओं को सदैव रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर अध्यक्ष पारस गर्ग, सचिव मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कुणाल गोयल, शुभम बाघला, यश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, डॉ. इच्छित जैन, गौरव गर्ग, केशव शर्मा, प्रथम मित्तल, दीपांशु गोयल, मीनल बंसल, गौतम गर्ग, अभिषेक बंसल,अंकित शर्मा, प्रीतक गोयल, रोहित व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।