नोहरः राज.उ.मा.वि. जबरासर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गत सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम,़द्वितीय एंव तृतीय रहनें वाले छात्र-छात्राओं को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार एंव कक्षाओं में फर्नीचर भामाशाह कुरडा राम प्रजापत की और से प्रदान किए गए। समाजसेवी लिच्छी राम प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज गणतंत्र दिवस पर सब बच्चे शपथ लेे की समाज और देश को गौरान्वित करने के लिए खूब मन लगाकर पढाई करे व खेल कूद प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करे। प्रवक्ता विनोद नोखवाल ने बताया की बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत, नृत्य एंव नाटक आदि के द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। भामाशाह कुरडा राम प्रजापति द्वारा विगत कई वर्षो से समाज सेवा के क्षैत्र में सक्रिय योगदान रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हिरालाल, विशेष सहयोग अ. पालाराम, सरपंच राजबाला सोनी पत्नि सुरेश सोनी, पूर्व सरपंच महावीर इन्दौरा, इन्द्राज सहारण, जी.एस.एस. अध्यक्ष नंद लाल वकील, संदीप सांई व गांव के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर से संबंधित नर्सेज, एएनएम, और आशा सहयोगिनी का...
हनुमानगढ़। गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर से संबंधित नर्सेज, एएनएम, और आशा सहयोगिनी के आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम...
Jaipur
haze
11.6
°
C
11.6
°
11.6
°
62 %
3.6kmh
0 %
Fri
22
°
Sat
21
°
Sun
21
°
Mon
21
°
Tue
20
°