श्री श्याम फाग महोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन किया

263
हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन में श्री श्याम फाग महोत्सव के अंतर्गत 25 मार्च 2021 गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह से भाग लिया। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया। भजन संध्या में विशेष आकर्षण का केन्द्र इत्र वर्षा, बाबा का भव्य श्रृंगार, फुलो की होली रही। बाबा की हीरे मोतियों से नजर उतारी गई और भक्तों ने उत्साह के साथ बाबा का फाग उत्सव मनाया। 26 मार्च 2021 शुक्रवार को प्रातः 10ः15 बजे बाबा के भंडारे का भोग लगाया गया उसके बाद भक्तों में खीर, चूरमा, कड़ी खिचड़ा, पूड़ी, सब्जी का प्रसाद बरताया गया। मुख्य यजमान मंजू रणवा, धनुष रणवा, तन्वी रणवा, मनोज गर्ग, विनोद सारस्वत, कृष्ण मोहन रोहिल्ला, धर्मवीर गुप्ता, अंजू गुप्ता ने संयुक्त रूप से ंपूजन करवाकर भंडारे का भोग लगाया। पंडित विकास शर्मा व मनोज शर्मा ने बाबा का पूजन करवाया। कीर्तन में नंदा मक्कासर, हिमांशु गोयल, जिम्मी नारंग, कुमार नीरज, मास्टर देव चुघ ने बाबा के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुमित रणवा, शेरपाल सिंह, मांगू सिंह शेखावत, भारत भूषण कौशिक, सुरेंद्र बंसल, संजय गोयल, गुरचरण धुड़िया, रामगोपाल गोदारा, वीरेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, मलकीत मान ने कीर्तन व भंडारे की व्यवस्थाएं संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।