बास्केटबॉल के खिलाड़ी छात्राओं का चयन प्रशिक्षण लिया

0
182

हनुमानगढ़। भारतीय खेल प्राधिकरण बास्केटबॉल स्कीम के तहत आज जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं बास्केटबॉल के खिलाड़ी छात्राओं का चयन प्रशिक्षण लिया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी एच एस राठौड़ जोधपुर एवं मूल सिंह के निर्देशन में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं डायरेक्टर प्रवीण सिंगला, प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर ट्रायल की शुरुआत की। इस मौके पर भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी एच एस राठौड़ ने खिलाड़ियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही खिलाड़ियों को सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। ट्रायल में हनुमानगढ़ जिले  की बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने  उत्साह से भाग लिया । शारीरिक शिक्षक रेखा सिंगला, सुरेंद्र कौर एवं देवेंद्र पूनिया द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ट्रायल के समापन पर विद्यालय डायरेक्टर प्रवीण सिंगला एवं प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..