बसंत पंचमी को बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया

0
244

हनुमानगढ़ । जंक्शन के सचखंड स्कूल में विद्या की देवी सरस्वती के पावन पर्व बसंत पंचमी को बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में संस्था प्रधान मलकीत सिंह मान, गुरपाल कौर, हरवीर सिंह, इंद्रा गोदारा ,हरिता  सहगल, रंजीत सिंह सहित समस्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। हवन यज्ञ में पंडित राजेश वर्मा ने पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया । संस्था प्रधान मलकीत सिंह मान, गुरपाल कौर ने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर शहर एवं विद्यार्थियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान मलकीत सिंह मान ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..