बासंवाडा कलस्टर के मूगंथली गावं में पोषण प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रम

0
303

बासंवाडा कलस्टर के मूगंथली गावं में पोषण प्रबन्धन पर जागरूकता कार्यक्रम रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम मेंनेजर श्री चन्द्र कान्त शर्मा द्वारा किया गया ।
इस पोषण जागरूकता कार्यक्रम में गांव के लगभग 30 महिला 15 पुरुषों ने भाग लिया ।
जागरूकता का प्रमुख उद्द्देश्य महिलाओं एवं बच्चो में कुपोषण से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए, उनके निवारण के लिए रिलायंस पोषण वाटिका के प्रति जागरूक करना था।
निम्न बिंदुओ पर चर्चा की गई :-
1 ग्रामीण वसियों में कुपोषण की स्थिति
2 कुपोषण से होने वाले रोगों की पहचान एवं निदान
3 कुपोषण दूर करने के लिए सब्जियों का महत्व
4 पोषण वाटिका निर्माण की विस्तृत जानकारी देना तथा पोषण वाटिका निर्माण हेतू जगह का चयन व जिम्मेदारियों बाटना।
कार्यक्रम के अन्त में उपसरपचं श्री राजेगं चरपोटा ने बताया की हम यहां पर सब्जियां केवल सीजन पर ही लगाते हैं लेकिन अब हम गांव में सब्जियां पोषण वाटिका के माध्यम से वर्ष पर लगाएंगे जिससे हमें प्रतिदिन ताजी में हरी सब्जी मिल सके और उसके लिए होने वाले खर्चे से भी बच सके। श्री चरपोटा ने स्टेक्चर निमार्ण हेतू लोगों को सोमवार को बुलाया है जिसमें हलमा के माध्यम से पोषण वाटिका का निमार्ण किया जावेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।