सौर ऊर्जा पम्प के नाम पर ठगी के शिकार होने से बचें

0
332

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रधानमंत्राी किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत सौर ऊर्जा पम्प लगवाने के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही हैं। कुछ आपराधिक किस्म के लोग किसानों से नकद राशि की मांग कर ठगी कर रहे हैं। किसानों को इस तरह की ठगी का शिकार होने से बचना चाहिए और कृकृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी अथवा उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से सम्पर्क करना चाहिए। यह कहना है उद्यान विभाग के सहायक निदेशक आर के मीणा का।
सहायक निदेशक ने बताया कि जिन किसानों ने योजना के तहत सौर ऊर्जा पम्प संयत्रा स्थापित करने हेतु आॅनलाइन आवेदन कर दिया है वे अपनी पत्रावली जांच हेतु उद्यान विभाग के कार्यालय में जमा करावें। उन्होने कहा कि कतिपय लोग विभाग के नाम पर किसानों की हिस्सा राशि जमा कराने के लिए नकद राशि की मांग कर रहे हैं। जबकि योजना के तहत नकद राशि जमा करवाने का प्रावधान नहीं है। उन्होने किसानों को ऐसे झांसेबाजों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि सफल आवेदकों को अपनी राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करवानी होती है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए 01482-227197 या 9413387165 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।