नए साल की पार्टी के दौरान इस्तांबुल में आंतकी हमला, 35 मौत

356

इस्तांबुल: नए साल की पार्टी के दौरान इस्तांबुल में एक नाइट क्लब में हथियारबंद एक हमलावर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए और 50 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, हमलावर सांता के कपड़ों में आया था। रेना नामक इस नाइट क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। अधिकारियों ने दावा किया है कि एक ही हमलावर ने वारदत को अंजाम दिया। कुछ लोगों ने बताया कि वह अरबी भाषा में कुछ कह रहा था। स्थानीय समयानुसार घटना रात में करीब डेढ़ बजे (भारत के रात 3 बजे)  हुई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस्तांबुल में आतंकी हमले की आशंका के चलते पहले ही हाईअलर्ट पर जारी किया गया था और करीब 17000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया था। हमलावार ने नाइट-क्लब में प्रवेश करते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे लोगों लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: