भूमध्य सागर में दो नौका हादसे में 240 लोगों के मरने की आशंका : संयुक्त राष्ट्र

403

मिलान: संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि लीबिया तट के पास नौका डूबने की दो घटनाओं में 240 लोगों के डूबकर मरने की आशंका है। इस हादसे के साथ जोखिम भरे भूमध्य सागर पार करते समय 4220 से ज्यादा प्रवाकसियों की मौत हो चुकी है या वे लापता हो गए।

इटली में यूएनएचसीआर के प्रवक्ता कारलोटा सामी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए दो जहाजों से बचाए गए 31 लोगों को इतालवी लेंपेडुसा द्वीप लाया गया। उन लोगों ने बताया कि रबड़ की वह डोंगियां गहरे समुद्र में डूब गयीं, जिन पर सवार होकर वह लीबिया से निकले थे। पहली डोंगी में छह बच्चों और 20 महिलाओं सहित 140 लोग सवार थे। लीबिया तट से करीब 40 किलोमीटर दूर डोंगी के निचले हिस्से में लगी लकड़ी का हिस्सा टूटने के बाद हादसा हुआ। इस घटना में 29 लोगों को बचाया गया और 12 शव निकाले गए।

एक अलग अभियान में नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मियों ने दो महिलाओं को बचाया जबकि 128 लोग डूबकर मर गए। यूएनएचसीआर का कहना है कि मरने वालों का यह आंकड़ा अनुमान पर आधारित है। आज के दोनो मामलों में नौकाओं पर सवार लोग उप सहारा अफ्रीकी जान पड़ते हैं।